UP: गंगा में शुरू हुई दुर्लभ डॉल्फिन की गिनती, WWF और वन विभाग की टीम डॉल्फिन की कर रही है काउंटिग

Share

मेरी गंगा मेरी डॉल्फिन अभियान के अंतर्गत हापुड़ जनपद की गढ़ गंगा में WWF और वन विभाग की टीम डॉल्फिन की काउंटिग कर रही है। टीम को गढ़ क्षेत्र की गंगा में अभी तक 4 डॉल्फिन  दिखाई दी है। पुराने आकड़ो की बात करे तो 2015 मे 22 डॉल्फिन, 2016 मे 30 डॉल्फिन, 2017 मे 32 डॉल्फिन, 2018 मे 

आपको बता दें कि 33 डॉल्फिन, 2019 मे 35 और 2020 मे 41 डॉल्फिन की गणना की गयी थी। बिजनौर से डॉल्फिन  की गणना के लिए WWF ने तीन दिन करीब 40 किलोमीटर की यात्रा तय की और यह यात्रा खड़काली से लेकर ब्रजघाट तक पहुंच गयी। वही गढ़ गंगा में चल रही डॉल्फिन की गणना को लेकर डीएफओ संजय कुमार मल्ल ने बताया कि  गंगा में डॉल्फिन की गणना की जा रही है ये एक अभियान है। जिसका नाम है मेरी गंगा मेरी डॉल्फिन 2023 अभियान।

बता दें इसके तहत गंगा नदी में मुजफ्फरपुर बैराज के पास से पूरा नरोरा बैराज तक डॉल्फिन की काउंटिंग की जा रही है। इसमें WWF और वन विभाग की टीम दोनों की टीम जॉइंट एक्शन के द्वारा काउंटिंग किया जा रहा है। उसमे काउंटिंग का तरीका होता है जैसे की पूरी दो टीम होती है दो टीम जो है 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक वोट चलती है दोनों के बीच में 10 मिनट का गैप होता है।

(हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: आज से इंडिगो फ्लाइट का सफर होगा महंगा, ₹300 से ₹1000 तक एक्स्ट्रा फ्यूल चार्ज लेगी एयरलाइन