UP: CM योगी के निर्देशों के बावजूद यूपी में नहीं थम रही महिलाओं से छेड़छाड़

Share

Uttar Pradesh: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा सख्त लहजा अपनाते देखा गया है। महिलाओं-युवतियों व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर वह समीक्षा बैठकों में अधिकारियों के पेंच कसते हुए भी नजर आते हैं।लेकिन ऐसे में यूपी पुलिस छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है, इस बात का अंदाजा आज की इस घटना से लगाया जा सकता है।

विस्तार से पढ़ें पूरी ख़बर

यूपी के अंबेडकर नगर में बाईक सवारों ने साईकिल सवार छात्रा का सरेराह दुपट्टा खींचा था। जिसके चलते पीछे से आ रहे वाहन से कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान खासी नाराजगी व्यक्त की थी, मामला कुछ दिनों के बाद शांत हो गया। ठीक ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर के थाना निगोही का है। जहां थाने से कुछ दूर पर ही बाईक सवार दो युवकों ने साईकिल सवार छात्रा का दुपट्टा खींच लिया शोर मचाने पर राहगीरों ने दोनों युवकों को जमकर पीटा, जिसमे एक युवक फरार हो गया और दूसरे को पुलिस को सौंप दिया गया।

दो लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

निगोही पुलिस तहरीर आने का इंतजार करती रही। उधर जब इस मामले की जानकारी मीडिया के द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना को लगी तो उन्होंने थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आनन-फानन में छात्रा की मां की ओर से दी गयी तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बहरहाल, छात्राओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार के निर्देश पर हर थाने में एंटी रोमियो स्क्वायड की व्यवस्था की गई। जो अपने-अपने क्षेत्रों में मनचलों पर नजर बनाए रखे।

लेकिन शहर से लेकर देहात तक बाजारों व स्कूल-कालेजों दुकानों के आस पास अनावश्यक लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है। जहां एंटी रोमियो स्क्वायड दूर-दूर तक नजर नहीं आती है।

(अंबेडकर नगर से अभिषेक सक्सेना की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Lucknow: निर्माणाधीन अपार्टमेंट के ढहने से हुआ बड़ा हादसा, दो की मौत, 12 दबे