
TEJ PRATAP STATEMENT: बिहार में राजनीतिक गलियारों में हलचल और तेज होने वाली है। इसको बढ़ाने के लिए राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने बयान में भाजपा को हत्यारों की पार्टी बता दिया।
TEJ PRATAP STATEMENT: ‘मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी ने नहीं डरता हूं’
दरअसल पटना सरकार में मंत्री और आजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा RSS की उपज है। RSS की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। ये हत्यारों की पार्टी है। मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं।
‘हम तो सिर्फ एक ठाकुर को जानते हैं जो वृंदावन में रहते हैं’
इस दौरान पत्रकारों ने उनसे राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा के बयान के बारे में बात की। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि हम तो एक ही ठाकुर को जानते हैं जो वृंदावन में रहते हैं। जिनको ठाकुर जी बोलते हैं। भगवान कृष्ण बोलते हैं।
बिहार में चालू है चुनावी बयानबाजी
फिलहाल बिहार में चुनावी बयानबाजी चालू है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जहां उदयनिधि के विवादित बयानों पर उन्हें आढ़े हाथों लिया था वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर भी खूब हल्ला मचा। इसके बाद नीतीश और अब तेज प्रताप का बयान। फिलहाल लोकसभा चुनावों से पहले बिहार में चुनावी बयार और चुनावी बयानों की बहार है। नेता विपक्षी पार्टियों को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें:LALU-NITISH MEET: आरजेडी सुप्रीमो लालू ने की सीएम नीतीश से मुलाकात