Uttar Pradesh

UP News: राम मंदिर को प्राकृतिक आपदा से बचाने की तैयारी, BARC ने अयोध्या में लगाया भूकंप मापी स्टेशन, 24 घंटे पहले मिल जाएगा अर्ल्ट

अब रामनगरी अयोध्या से भी जमीन में हो रही हलचल की जानकारी मिल सकेगी। इससे आने वाले भूकंप से राम मंदिर की भी सुरक्षा हो सकेगी। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में जियो स्टेशन स्थापित किया है, जिससे जमीन के भीतर होने वाली गतिविधियों का सिग्नल मिलेगा और भूकंप आने से 24 घंटे पहले ही जानकारी मिलेगी। इससे जान माल की सुरक्षा हो सकेगी।

देश में 100 ऐसे स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें एक स्थान रामनगरी अयोध्या को भी मिला है, जहां पर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने अपना भूकंप मापन स्टेशन स्थापित किया है। राष्ट्रीय परियोजना के तहत डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के पर्यावरण विज्ञान विभाग में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क), मुंबई की ओर से रेडॉन जियो स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। अयोध्या मंडल सहित अन्य दूर दराज के क्षेत्रों में आने वाले संभावित भूकंपों की जानकारी मिलने से जान-माल की हानि को कम किया जा सकेगा।

पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो. जसवंत सिंह का कहना है कि इससे शोधार्थियों को लाभ भी मिलेगा। प्रोफ़ेसर ने बताया कि जल स्रोतों में रेडॉन की मात्रा इस तरह की गतिविधि से पहले बढ़ती है। उपकरण रेडॉन की पहचान करेगा और बार्क के मॉनिटरिंग सेंटर को एक सिग्नल भेजेगा। यह उपकरण पूर्व भूकंप गतिविधि कि चेतावनी देने में मदद करेगा। भूकंप की भविष्यवाणी की संभावना तलाशने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 100 ऐसे स्टेशनों का एक नेटवर्क बनाया जा रहा है। यह सुविधा रेडॉन की उपस्थिति का पता लगाएगी और डेटा को सीधे बार्क के निगरानी केंद्र में भेजेगी। श्री राम मंदिर के भविष्य के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं को लेकर भी यह स्टेशन अत्यंत उपयोगी माना जा रहा है।

यह भी पढ़े – UP News:अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रवात की दस्तक

Related Articles

Back to top button