Uttar Pradesh

BSP सांसद मलूक नागर का बयान आया सामने, राहुल गांधी की मंशा पर उठाए सवाल

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी नेता दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गहराता जा रहा है। इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दानिश अली से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर गले लगाया था और उन्हें अपना समर्थन दिया था। इस मुलाकात के बाद बीएसपी के एक अन्य नेता ने राहुल गांधी की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।

बीएसपी सांसद मलूक नागर ने रविवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “राहुल गांधी हमारी पार्टी के नेताओं पर डोरे डाल रहे हैं।” हालांकि मुलाकात के लिए उन्होंने शुक्रिया भी कहा है. उन्होंने कहा, “बीजेपी सांसद ने हमारी पार्टी के नेता के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया अगर उसके लिए राहुल गांधी मिलने गए थे तो हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।” 

मलूक नागर ने आगे कहा, “बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और वो इस स्थिति में हैं कि अपनी पार्टी के सांसद का बचाव कर सकें। राहुल गांधी की हमदर्दी के लिए शुक्रिया, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि जैसे वे राजस्थान में हमारे विधायकों को डाका डालकर तोड़कर ले गए। जबकि हम समर्थन कर रहे थेष। ऐसा ही उन्होंने मध्य प्रदेश में भी किया. कहीं वो इस बार भी ऐसा ही करने की तो नहीं सोच रहे?”   

बता दें कि, बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में बीएसपी सांसद दानिश अली से उनके निवास पर मुलाकात की थी। 

राहुल गांधी ने एक्स पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान।” वहीं, दानिश अली ने कहा था, “राहुल गांधी मेरा हौसला बुलंद करने आ। उन्होंने कहा खुद को अकेला मत समझिए। इस देश का हर व्यक्ति जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है वो आपके साथ है।”

ये भी पढ़ें:

Related Articles

Back to top button