Uttar Pradesh

अम्बेडकरनगर: पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर में सनसनी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक दहेज के लोभी शराबी पति ने अपनी पत्नी को पहले रात में मारा पीटा और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले भी अपनी पहली पत्नी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के गले पर निशान है और शरीर पर मारपीट के भी निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लीयर होगा कि मौत मारपीट से हुई या गला दबाने की वजह से हुई है।

अम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के खेतापुर गाँव मे परशुराम नाम के व्यक्ति के घर के अंदर आज सुबह उसकी पत्नी सुनीता का शव पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू की तो शरीर पर चोट के और गले पर निशान मिले। मृतका की बहन ने बताया कि मृतका का पति शराबी था और उसे अक्सर मारता पीटता था। साथ ही मायके से रुपया की डिमांड करता था। हम लोगों को बाद में पता चला कि उसकी पहले भी शादी हो चुकी है। पहली पत्नी को भी मार डाला था। जेल भी गया था। पड़ोसी युवक ने बताया कि घर के बच्चे बातये की शराब पीकर आया था और मारपीट किया था। अक्सर वो शराब पीकर घर आता था और मारपीट गाली गलौज करता था।

दहेज के लिए शराबी पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये पति पत्नी के बीच विवाद का मामला है परशुराम नाम का व्यक्ति जो पहले भी दहेज हत्या के मामले में जेल जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद इस महिला को अपने पास रख लिया था। सम्भवता मंदिर में विवाह भी कर लिया था। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी पति को पकड़ लिया गया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे मौत का कारण पता चल सके और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button