
Uttar Pradesh: बदायूं के जिला अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले खाने में सूड़ियां निकलने से मरीजों के तीमारदारों ने हंगामा काटा। हंगामा की सूचना पर पहुंचे सीएमएस डॉ कप्तान सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
यह है पूरा मामला
बदायूं के जिला अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े व सूड़ियां निकलीं। मामले की भनक पर महकमे में अफरातफरी का माहौल हो गया। सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह ने भी उस भोजन को देखने के साथ ही मरीजों व तीमारदारों का बयान दर्ज किया। साथ ही मामले की जांच के बाद प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। दरअसल मंगलवार रात जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन परोसा गया। इसमें सोयाबीन की सब्जी समेत रोटी थी। इसी बीच एक तीमारदार ने बर्तन में गौर से देखा तो उसमें सूड़ियां नजर आईं। तीमारदार ने अन्य लोगों को बताया तो मरीजों ने अपनी थाली अलग हटा दी। बारीकी से देखा गया तो कई मरीजों की थाली में सूड़ियां परोसकर स्टाफ जा चुका था। कुछ देर में ही वहां हंगामा शुरू हुआ तो सीएमएस ने मौके पर पहुंचकर सब्जी देखी। सब्जी देख वो भी हैरत में पड़ गए, क्योंकि उसमें सूड़ियां समेत अन्य कीड़े साफ दिख रहे थे।
मरीजों को मिलने वाली डायट में अक्सर हेराफेरी की शिकायतें मिलती रहती हैं लेकिन जिम्मेदार उनमें जल्द सुधार का आश्वासन देते रहते हैं। वहीं मरीज भी ज्यादा दिन तक भर्ती नहीं रहते, ऐसे में ये शिकायतें तूल पकड़ने से पहले ही खत्म हो जाती हैं लेकिन बीती रात पूरे वार्ड के मरीजों की थाली में सूड़ी व कीड़े परोसे जाने के बाद अस्पताल प्रशासन के दावों समेत वहां खाने की सप्लाई देने वाले ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।कीड़े निकलने के मामले में सीएमएस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू करा दी गई है। जल्द ही प्रभावी कार्रवाई करेंगे।
(बदायूं से सोनू यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: शराब पीने से नाराज था बेटा, पिता को मारी गोली