Greater Noida: 15 साल के लड़के ने गिनीज बुक में दर्ज किया नाम, जानें कैसे

Share

Uttar Pradesh: नोएडा से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि एक 15 साल के लड़के ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है, जिसका कारण है उसके लम्बे घने बाल। इस लड़के का नाम सिदकदीप सिंह चहल है और उसके बाल काफी लंबे हैं। सिदकदीप का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने लंबे बालों को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि महिलाएं काफी देखभाल के बावजूद इतने लंबे बाल नहीं रख पातीं लेकिन सिदकदीप ने इनकी काफी तरीके से देखभाल की है।  उनके नाम पर ये रिकॉर्ड एक जीवित पुरुष किशोर के रूप में दर्ज हुआ है, जिसके बाल बहुत लंबे हैं। 

सिदकदीप ने बालों की केयर के लिए कही ये बात

सिदकदीप ने बताया, ‘मैं सिख धर्म का पालन करता हूं और हमें अपने बाल काटने की मनाही है। बालों को इतनी लंबाई तक लाने के लिए मुझे उनकी बहुत देखभाल करनी पड़ी। यह मेरे परिवार के समर्थन के बिना संभव नहीं हो सकता था। मेरी मां बचपन से ही मेरे बालों की देखभाल करती थी।’

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने शुरू की मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी, खनिज के क्षेत्र में बढ़ेगी आत्मनिर्भरता