कौशांबी: झोपड़ी में सो रहे दलित परिवार के 3 लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Share

यूपी के कौशांबी जनपद के थाना संदीपन घाट के मोहिद्दीनपुर छबिलवा गांव मे झोपड़ी में सो रहे पिता, दामाद और बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद नाराज लोगों ने लगभग दर्जनो लोगों के घर जला दिए। एडीजी भानू भास्कर व एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित डीएम और एडिशनल एसपी व मौके पर भारी फोर्स मौके पहुंचे।

इस घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मृतक होरीलाल पासी के दामाद ने 10 विसुवा जमीन खरीदी थी जिस पर झोपडी बनाकर रहा था। इस मुहल्ले में यही एक मात्र दलित परिवार था, जिससे लोग उसे हजम नहींकर पा रहे थे। इसके जमीन से सटी हुई आराजी न0 344/6 लगभग 54 बीघा सरकारी जमीन है जिसे लोगों ने अवैध तरीके से दीवार खड़ी कर कुछ मकान भी बना लिए हैं।

इसकी सूचना मृतक ने कई बार एसडीएम चायल तथा पुलिस के अधिकारियो से किया है लेकिन न्याय नहीं मिला है। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक होरीलाल सरोज और उसके दामाद एवम लड़की की जमीनी विवाद के कारण हत्या हुई है। फिलहाल डीएम और एसपी ने मौके पर भरी पुलिस बल तैनात कर दिया है, पीड़ित की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ़ पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।