
Uttar Pradesh: अयोध्या में वाहन चेकिंग के दौरान आरटीओ (RTO) महकमे की लापरवाही के चलते शुक्रवार यानी (15 सितंबर) को दो बस यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी। चेकिंग के दौरान आरटीओ (RTO) द्वारा जबर्दस्ती बसों की चाभी ले ली गयी, जिससे बसों की एसी(AC) बन्द होने के कारण और भीषण गर्मी व उमस के चलते अलग-अलग बसों में बैठे दो यात्रियों की मौत हो गयी।
जानें पूरा मामला क्या है-
शुक्रवार को आरटीओ (RTO) विभाग की चेकिंग के दौरान दिल्ली से बिहार जा रही दो बसें तीन घंटे फस गई, आरटीओ विभाग की टीम 3 घंटे चेकिंग करती रही। आरोप है कि चेकिंग के दौरान दोनों यात्रियों को मेडिकल मदद नहीं मिल पाई जिससे दोनों यात्रियों की मौत बस में ही हो गई। आरटीओ विभाग की टीम एनएच 27 हाईवे पर थाना रौनाही के सामने चेकिंग के लिए लगीं थी। ये बस दिल्ली से बिहार जा रही थीं, जिसमें दो यात्री बीमार थे। उन्हें मेडिकल मदद चाहिए थी लेकिन 3 घंटे चेकिंग के दौरान बस थाना रौनाही के सामने खड़ी रही और इस दौरान दोनों यात्रियों की मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची एआरटीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है की 3 घंटे की जांच में यात्रियों की मौत कैसे हुई, फिलहाल दोनों शवों को बस में ही बिहार के लिए रवाना कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्ची की मौत, 5 महिलाएं घायल