बिहार में मानवता शर्मसारः पटरियों के बीच में पड़ा रहा शव, गुजरती रहीं ट्रेनें

पटरियों के बीच पड़ा शव।
बिहार के भागलपुर में मानवता का शर्मासार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पटरियों के बीच में एक शव घंटों पड़ा रहा और उसके ऊपर से ट्रेनें गुजरती रहीं। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके काफी समय बाद रेल प्रशासन वहां पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।
नहीं हो सकी शव की पहचान, घंटों बाद पहुंचा प्रशासन
भागलपुर दुमका रेलखंड सतपुलिया के पास दोपहर के वक्त ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। उसका शव घंटों पटरी पर पड़ा रहा, ना तो इस शव को पहचानने वाला कोई था ना ही उसे उठाने वाला। पटरी के बीच पड़े शव के पास काफी लोग खड़े थे। लोगों ने बताया कि घंटों शव पटरी पर पड़ा रहा और उस शव के ऊपर से कई ट्रेनें गुजर गईं। घंटों बाद घटनास्थल पर रेल प्रशासन पहुंचा। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टः अमरजीत कुमार, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
ये भी पढ़ेःये कैसा प्यारः विवाहिता दो बच्चों को साथ लेकर प्रेमी संग फरार