Uttar Pradeshक्राइम

Jhansi: युवक को लोगों ने दी तालिबानी सजा, हाथ-पैर बांधे, चप्पल से पीटा फिर सड़क पर घसीटा

Uttar Pradesh: झांसी से एक सनसनी वारदात सामने आई है। दरअसल, यहां पर लोगों ने एक युवक को रस्सी से बांधकर चप्पलों से पीटा। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने उसके हांथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर भी घसीटा। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला झांसी के मऊरानीपुर मोहल्ला शिवगंज का है। बताया जा रहा है कि वीडियो में मार खा रहा युवक पेशे से एक डॉक्टर है और वह अपने घर पर एक प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात करवा रहा था। जैसे ही इस बात की भनक लड़की के घरवालों को लगी। वह गुस्से से आगबबूला हो गए और डॉक्टर को पकड़कर चप्पल से पीट दिया।

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि डॉक्टर झांसी रोड रतोसा तिगैला पर अपना क्लीनिक चलाता है। रविवार को वह मोहल्ला टीला शिवगंज में अपने घर पर आराम से बैठा हुआ था तभी कुछ लोग घर में घुसे और उसे घसीटते हुए बाहर लेकर आएं। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि लोग डॉक्टर के हाथ-पैर को चेन और रस्सी से बांध दिए और उसे चप्पल से पीटने लगे। इसके बाद लोग उस युवक को सड़क पर घसीटने लगे। इस घटना को मोहल्ले वालों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: बंदियों के हाथ की पोशाक पहनेंगे बंदी गृह के अवतारी

Related Articles

Back to top button