Aligarh: सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर मां-बेटी की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या

Share

Uttar Pradesh: अलीगढ़ में थाना गोंडा के कैमथल गांव में 55 वर्षीय महिला और उसकी गोद ली गई 22 वर्षीय बेटी की लाठी-डंडो से पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या करने वालों में उसके देवर और परिवार के लोग शामिल हैं। महिला के पति की मौत कुछ दिन पहले हुई थी और आज पति की तेरहवी के दिन महिला और उसकी बेटी को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला गया। पुलिस के अनुसार यह लड़ाई संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुई थी। वहीं, पुलिस मौके में पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

संपत्ति बंटवारे को लेकर एक बार फिर बड़ा मामला अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के कैमथल इलाके में हुआ है। जहां 55 वर्षीय महिला मुकेश कुमारी के पति सुरेश की तेरहवीं का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम के दौरान महिला का उसके देवर से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में देवर और उसके परिवार के लोग, जिसमें धर्मवीर ,राकेश, रमेश आदि लोगों ने 55 वर्ष से महिला और उसकी गोद ली गई 22 वर्षीय बेटी प्रियंका की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि 55 वर्षीय  महिला  के पति की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम था। जिसमें देवर धर्मवीर, राकेश, रमेश ने महिला के साथ मारपीट की। जिसके चलते महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई।

एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि लड़ाई संपत्ति एवं उसके बंटवारे से संबंधित बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ कठोरता दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

(अलीगढ़ से जिला संवाददाता संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Barabanki: ढह गई तीन मंजिला इमारत, नीचे दबे 14 लोग

अन्य खबरें