Uttar Pradesh

UP में हुआ IAS अफसरों का तबादला, 6 जिलों के बदले DM

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। देर रात यूपी के कई जिलाधिकारियों का तबादला किया गया। शनिवार देर रात हुए इन आईएएस अधिकारियों के तबादलों में 6 जिलों के डीएम को शामिल किया गया। बता दें कि प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद, मथुरा, हमीरपुर और महोबा में नए डीएम की तैनाती की गई है।

अब हुए नए बदलाव में अभी तक आगरा जिले की कमान संभाल रहे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल प्रयागराज के डीएम बने हैं। भानु चंद्र गोस्वामी आगरा के जिलाधिकारी बने हैं। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार संभाल रहे थे। मानवेंद्र सिंह मुरादाबाद के जिलाधिकारी बने हैं। इससे पहले वह नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद पर तैनात थे।

वहीं मुरादाबाद के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह का तबादला अब मथुरा के डीएम पद पर हो गया है। राहुल पांडे हमीरपुर के जिलाधिकारी बने हैं। राहुल नई तैनाती से पहले अपर आयुक्त गन्ना के पद पर तैनात थे। इस लिस्ट में 6वें आईएएस अधिकारी ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास अधिकारी मृदुल चौधरी को अब महोबा का जिलाधिकारी पद सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button