सोनभद्र: पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

Share

यूपी के सोनभद्र के चोपन में देर रात पुलिस और गौतस्कर के बीच मुदभेद हो गई दोनो आमने-सामने आ गए। दोतफरा फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद इलाज के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया की सूचना मिली थी कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से सटे जंगल में गौतस्कर सक्रिय हैं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया तो गौतस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को गोली लग गई। पकड़ा गया बदमाश अंतर्राज्यीय गौ-तस्कर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

पुलिस के पहुंचते ही फायरिंग शुरू

बता दें कि बीते दिनों हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में रानी ताला नाले के पास से पांच अंतर्राज्यीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरोह के अन्य आठ सदस्यों की तलाश जारी थी। पुलिस के मुताबिक रात में सूचना मिली कि फरार चल रहे गिरोह के 6 सदस्य गुरमुरा में खाना खजाना होटल के पास जंगल से निकलकर अन्यत्र से जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर चोपन और हाथीनाला दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मौके पर जैसे ही पुलिस टीम पहुंची तस्करों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया।

हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में रानी ताला नाले के पास से पांच अंतर्राज्यीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरोह के अन्य आठ सदस्यों की तलाश जारी थी। पुलिस के मुताबिक रात में सूचना मिली कि फरार चल रहे गिरोह के 6 सदस्य गुरमुरा में खाना खजाना होटल के पास जंगल से निकलकर अन्यत्र से जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर चोपन और हाथीनाला दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मौके पर जैसे ही पुलिस टीम पहुंची तस्करों ने फायर झोंक दिया।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रसोई गैस के बाद कमर्शियल LPG सिलेंडर 158 रुपये हुआ सस्ता