संभल: दबंगों ने बरसाई गोलियां, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Share

संभल के गांव में दबंगों ने कहर बरपाया है। दबंगों ने घेर में सो रहे दो लोगों पर गोलियां बरसाई हैं। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है, जिसे हायर सेंटर रैफर किया है।

रंजिशन फायरिंग की घटना जुनावई थाना के गांव लावर की है। जहां रात करीब दो बजे दबंगों ने दो लोगों पर गोलियां बरसा कर एक को मौत के घाट उतार दिया। दूसरे घायल को डाक्टर ने हायर सेंटर रैफर किया है। घटना की सूचना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस के अनुसार पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक नामजद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं रंजिशन गोलियां बरसा कर नुकसान पहुंचाने की इस घटना के बाद गांव में लोग दहशतजदा हैं।

अन्य खबरें