गाजीपुर में गौ तस्करी, 170 जानवरों की खाल बरामद, 3 गिरफ्तार

Share

यूपी की योगी सरकार की तरफ से गौ हत्या और गौ मांस पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया हो लेकिन आज भी धड़ल्ले से गौ मांस की तस्करी जारी है। इसी की सूचना पर गाजीपुर की कोतवाली पुलिस टाउन हॉल के पास सराय की गली में करीब 2 से 3 मकान में छापेमारी किया जहां से भारी मात्रा में गौ वंश और कटे हुए गौमांश के साथ ही 170 जानवरों की खाल भी बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा योगी सरकार बनने के बाद ही अवैध रूप से चलने वाले स्लॉटर हाउस पर प्रतिबंध लगा दिया। जिसके चलते सड़कों पर जानवरों की संख्या बढ़ गई जिसको लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार अधिकारियों के पीठ थपथपाने का भी कार्य किया गया लेकिन इस कार्य में लगे हुए तस्कर अपने इस कार्य से पीछे नहीं आते हैं बल्कि अब वह अपने घरों में ही जानवरों के काटने का काम शुरू कर दिया है।

इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई जिसको लेकर आज सुबह ही क्षेत्राधिकार सदर की देखरेख में टाउन हॉल और सराय की गली इलाके में छापेमारी किया गया। जहां पर पुलिस को गौ वंश के साथ ही पड़वे भी बरामद हुए। इसके अलावा करीब तीन कुंतल गौ मांस और 170 खाल बरामद हुए जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस धंधे में लिप्त तीन लोगों की गिरफ्तारी किया है। वहीं दो लोग मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग गाजीपुर के लोकल मार्केट में इसकी सप्लाई करते थे।