Uttar Pradesh

UP: पांच का टेबल न सुना पाने पर टीचर ने दी ‘तालिबानी सजा’, बच्चे को साथियों से थप्पड़ मरवाए

मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में एक महिला टीचर ने एक यूकेजी छात्र को उसके साथी छात्रों के साथ थप्पड़ मारने का मामूली कारण था कि उसने पाँच का पहाड़ा नहीं सुनाया। इस पर शिक्षिका ने अपना गुस्सा निकाल दिया। उसके बाद, वह बच्चों को बुलाकर उस छात्र को कई बार पिटवाया।

इसी दौरान वह तमाचा मारने वाले बच्चों को जोर से मारने के लिए निर्देशित भी करती है। उसके बाद बालक को उसका सहपाठी कमर पर मारता है। वीडियो में 38 और 40 सेकेंड के दो वीडियो में बालक को छात्र के साथ छात्राएं भी मारती हैं। पीड़ा से बालक रोने लगता है। इसके अलावा, शिक्षिका ने छात्र के धर्म के संबंध में भी टिप्पणी की। वहाँ पर एक व्यक्ति था जिसने शिक्षिका की इस क्रिया को वीडियो में कैद किया। वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर फैल गया।

इस पर राहुल गांधी ने आवाज उठाई, जिनके अनुसार, “यह घटिया तरीका है जिससे भाजपा देशभर में असहमति फैलाने का प्रयास कर रही है।” इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने कहा, “नफरत विकास की सबसे बड़ी दुर्घटना है और हमें इसे ख़त्म करने के लिए एकजुट होना चाहिए।” AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने यह मान्यता दी कि “इस घटना के लिए उत्तरदायी योगी और उनकी नफ़रत भरी सोच है।” सोशल मीडिया पर वायरल उक्त वीडियो को एक व्यक्ति ने मुजफ्फरनगर पुलिस को ट्वीट किया। इसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई।

आपको बता दें कि सीओ खतौली डा रमाशंकर ने बताया कि वायरल वीडियो थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव ख़ूबबापुर मै नेहा पब्लिक स्कूल की है। उन्होंने बताया कि मामले में शुरुआती जांच की गई। जांच में सामने आया कि 5 का पहाड़ा न सुना पाने पर 7 वर्षीय कक्षा यूकेजी के छात्र अल्‍तमश को विद्यालय शिक्षिका तृप्ति त्यागी ने सजा दी थी। उन्‍होंने बताया कि इस मामले में तहरीर प्राप्‍त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

बता दें बीएसए शुभम शुक्‍ला ने बताया प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। शाहपुर के ब्‍लॉक एजुकेशन अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है। वह स्‍वयं भी कल मौके पर पहुंचकर मामले को समझेंगे। स्‍कूल मैनेजमेंट को भी नोटिस दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Elon Musk को निर्मला सीतारमण ने दिया झटका, विदेश से आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं होंगे सस्ते

Related Articles

Back to top button