अखिलेश यादव के ठेकेदार नहीं हैं केशव प्रसाद मौर्य: सपा सांसद

चंद्रयान-3 की कामयाबी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के चांद मुबारक वाले मुबारकबाद पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के तंज पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर हमला बोला है। एसपी सांसद डॉ बर्क ने पीएम और डिप्टी सीएम समेत भाजपा पर निशाना साधा है। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ को उन्होंने अपना दोस्त बताया है। सपा सांसद ने चंद्रयान 3 की कामयाबी का पूरा श्रेय पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दिया। वहीं मिशन के वर्तमान वैज्ञानिकों और पीएम मोदी को नजरंदाज किया है।
हमेशा से विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को खूब खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा है कि केशव प्रसाद मोर्य अखिलेश यादव के ठेकेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को सद्बुद्धि है केशव प्रसाद मौर्य सपा मुखिया अखिलेश यादव को कमजोर न समझें अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अखिलेश यादव के साथ मुसलमानों के अलावा अन्य समाज के लोग भी हैं।
एसपी सांसद डॉ बर्क ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि वह हमारे बहुत अच्छे दोस्त हैं। यह अलग बात है कि उनके खयालात अलग हैं और हमारे अलग हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज किया कि वे पाकिस्तान जा सकते हैं लेकिन बात नहीं कर सकते। सपा सांसद ने बीजपी पर मुसलमानों पर हमले करने का आरोप लगाया है। वहीं देश के अतिमहत्वाकांक्षी चंद्रयान-3 की सफलता का एसपी सांसद ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद को क्रेडिट दिया कहा कि आज देश का सर उन्ही की वजह से ऊंचा हुआ है। उन्होने चंद्रयान-3 की वैज्ञानिकों की टीम एवं कामयाबी के अग्रणी पीएम नरेंद्र मोदी की अपने बयान में उपेक्षा की है।