अलीगढ़: DM के आदेश के बावजूद संचालक ने खोला स्कूल, वीडियो बना रहे युवक के साथ की बदसलूकी

Share

यूपी के अलीगढ़ में एक निजी स्कूल के संचालक के द्वारा दबंगई के बल पर स्कूल खोले जाने का मामला सामने आया है। दरअसल जिलाधिकारी के द्वारा बारिश के चलते 24 अगस्त को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित किए जाने का फरमान सुनाया गया। वहीं, डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले दबंग स्कूल संचालक की दबंगई का एक 26 सेकेंड का वीडियो भी काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें की अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बच्चों की जान को जोखिम में डालकर निजी स्कूल संचालक द्वारा गुरुवार को स्कूल को खोला गया था। बताया जा रहा है कि 24 अगस्त को जिले भर के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित किए जाने को लेकर डीएम द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक स्कूल को खुला हुए देख जब क्वार्सी क्षेत्र के गीता कॉलोनी निवासी एक युवक ने निजी स्कूल संचालक के इस कारनामे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करना शुरू किया।

अपने कारनामें का चिट्ठा खुलता हुआ देख स्कूल संचालक हाथों में डंडा लेकर वीडियो बनाने वाले युवक के पास पहुंचा। स्कूल संचालक उसके साथ हाथापाई करते हुए उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करते हुए उस युवक को जबरन स्कूल के अंदर खींचकर ले जाने लगा। तभी स्कूल संचालक के द्वारा वीडियो बना रहे युवक को जबरन स्कूल के अंदर खींचकर ले जाते हुए देख मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस दौरान स्कूल की वीडियो बना रहा युवक दबंग स्कूल संचालक के गिरफ्त से छूटकर वीडियो बनाते हुए जैसे तैसे कर अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद दबंग स्कूल संचालक के चुंगल से छूटकर अपनी जान बचाकर मौके से भागें युवक के द्वारा अपने साथ हुई खौफनाक वारदात की जानकारी फोन कर अपने परिवार के लोगों सहित अपने भाइयों को दी।

सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और अपने बेटे के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर दबंग स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर क्वार्सी थाने पहुंचे और डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस को लिखित में तहरीर दी। पीड़ित युवक के द्वारा स्कूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 26 सेकंड के वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।