Uttar Pradesh

AMU के मेडिकल कॉलेज में मरीजों को परोसा गया कीड़े वाला खाना, देखें वीडियो

Uttar Pradesh: अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल, यहां मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दिए जाने वाले खाने में एक, दो नहीं बल्कि कई सारे कीड़े मिले। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला

एएमयू (AMU) के मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में कीड़े पाए जाने की ख़बर जंगल में लगी आग की तरह पूरे स्मार्ट सिटी में फैल गई। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हरीश मोहम्मद ने मरीजों को दिए जाने वाले कीड़े वाले भोजन को लेकर सफाई देते हुए कहा कि ‘बाजार से खरीद कर लाई गई सोयाबीन के अंदर बड़ी तादात में कीड़े थे। जैसे ही वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को हटाकर उस खाने की जगह पर दूसरा नया खाना बनाकर मरीजों को भिजवाया। साथ ही मेडिकल कॉलेज में मरीजों को कीड़ों वाला भोजन परोसे जाने को लेकर जांच करने के निर्देश दिेए और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ मेडिकल इंस्टिट्यूट कमेटी के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर: डिवाइडर से टकराकर टूरिस्ट बस पलटी, कई घायल

Related Articles

Back to top button