Uttar Pradesh

Lucknow: सपा के महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, जूता फेंका, मचा हड़कंप

राजधानी लखनऊ से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में एक अज्ञात युवक ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूते से हमला कर दिया। जिसके कारण वहां मौजूद लोगों में हलचल मच गई। सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई भी की गई। युवक की पहचान आशीष सैनी के रूप में हुई है। उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से आहत था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर विभूतिखंड थाने ले गई है। हमला करने वाला युवक वकील के वेशभूषा में था। 

यह है पूरा मामला

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन के दौरान ही युवक ने स्वामी प्रसाद की तरफ जूता फेंका और उन पर हमला कर दिया जिससे वहां हंगामा मच गया।

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे सपा कार्यकर्ताओं से बचाकर विभूतिखंड थाने ले गई। मामले में पूछताछ की जा रही है।

स्वामी प्रसाद मौर्य बीते कुछ समय से हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं जिसके कारण वह सत्तारूढ़ दल भाजपा सहित कई धर्मगुरुओं के निशाने पर हैं। उन्होंने रामचरितमानस की चौपाइयों पर सवाल उठाए और अनर्गल टिप्पणियां की हैं।यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले वह भाजपा सरकार में मंत्री थे। हालांकि, चुनाव पूर्व वह सपा में शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: Uttar pradesh: सांप का करतब दिखाना युवक को पड़ा भारी, डसने से हुई मौत

Related Articles

Back to top button