Uttar pradesh: सांप का करतब दिखाना युवक को पड़ा भारी, डसने से हुई मौत

Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, नवाबगंज में नाग पंचमी के मेले में सांप को गले में लपेटकर करतब दिखाना एक युवक की जान पर भारी पड़ गया। करतब दिखाते वक्त सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से करतब देख रहे लोग हैरान रह गए।

रिछोला किफायतुल्ला गांव का रहने वाला युवक जुनैद सांप पकड़ने में माहिर था। रविवार को वह गांव में लगे नाग पंचमी के मेले में सांप को गले में लपेटकर करतब दिखा रहा था। इसी दौरान एक सांप ने उसके हाथ में डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी। 

नकारी पर परिवार वाले उसे घर लेकर गए। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने की जगह घर पर ही उसका उपचार शुरू कर दिया। तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक कराते रहे। थोड़ी देर बात जुनैद की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस घटना से गांव के लोग भी स्तब्ध है। 

ये भी पढ़ें: UP: बेटे की गलती का मां-बाप से लिया बदला, हिन्दू लड़की भगाने के चलते पीट-पीट कर मार डाला