
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज यानी रविवार 20 अगस्त को जयंती है। अपने पिता की जंयती पर राहुल गांधी लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, ‘पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं।’
राहुल गांधी ने रविवार 20 अगस्त को अपने पिता और पूर्व प्रधानंत्री राजीव गांधी को याद किया। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं-हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं।’
बता दें, इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाइक से शनिवार 19 अगस्त को लद्दाख से पैंगोंग झील के दौरे पर निकले थे। इस दौरान राहुल गांधी ने एडवेंचर के फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा किए थे, जो वायरल हो गए। KTM बाइक और स्पोर्ट्स हेलमेट में राहुल गांधी लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते हुए नजर आए।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, पैंगोंग झील के रास्ते में.. जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। बता दें कि राहुल गांधी के पैंगोंग त्यो झील पहुंचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां पूर्व पीएम राजीव गांधी के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए।
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा, ‘आज राहुल गांधी यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। हम उन्हें याद करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं।’
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में चलती बस में लगी आग, 20 लोगों की जलकर मौत