CM योगी के निर्देश पर 15 लाख कांवड़ियों का स्वागत करेगा प्रशासन, रखा जाएगा ख़ास ख्याल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के आधार पर शिवभक्त कांवरियों के लिए अंबेडकरनगर में जिला प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ उनके स्वागत सत्कार में लगा हुआ है। कांवरियों के यात्रा में इसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है खाने-पीने और सोने की भी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर किया जा रहा है। जिले के टांडा कस्बे में प्राचीन झारखंड महादेव मंदिर पर जिला प्रशासन की तरफ से कांवरिया भक्तों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया, पुष्पवर्षा में स्थानीय लोग और महिलाएं भी शामिल रहीं।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम से पवित्र सरयू नदी का जल लेकर आ रहे शिवभक्त कांवरियों को जिले के सीमा के अंदर सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।प्रशासन उनकी सेवा सत्कार में एक पैर पर खड़ा है।लाखों की संख्या में आ रहे कांवड़ियों के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है।
इसके अलावा अयोध्या से पवित्र सरयू नदी का जल लेने जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अयोध्या जाने वाले रास्तों पर सारे भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 1800 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
(अंबेडकरनगर से रोहन गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Aligarh: 10 साल का आशीष बना कंप्यूटर बॉय, अब तक लिख चुका है 5 किताबें