कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर सपा नेता ने गृहमंत्री अमित शाह के अलीगढ़ आने का किया बहिष्कार

समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष काशिफ आब्दी ने 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर गृहमंत्री के आने का बहिष्कार किया है। काशिफ आब्दी ने मणिपुर घटना को लेकर अमित शाह पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। काशिफ आब्दी ने कहा कि अब चुनाव करीब आ रहे हैं तो कार्यक्रम करना शुरू कर दिया है।सपा नेता काशिफ़ पुरानी बात याद करते हुए बताते हैं कि भाजपा के एक कार्यक्रम में कल्याण सिंह के पुत्र राजू भैया को मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया था। यह भाजपा का दोगला रवैया समझ में नहीं आता है। एक तरफ मंच पर नहीं चढ़ने दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव आ गए हैं तो अलीगढ़ आ रहे हैं।
कल्याण सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में दो आंसू बहाएंगे। काशिफ़ आब्दी ने कहा कि प्रदेश में ओबीसी समाज का वर्ग भाजपा से हट गया है। अतरौली इसका सबूत है. वहां चेयरमैन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पवन वर्मा की हार हुई है। वहां से समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र लोधी चुनाव जीते हैं। वहीं मणिपुर हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की तीखी आलोचना की। गृहमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए। सपा नेता ने कहा कि मुझे अफसोस है कि प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जाते हैं। उन्होंने सीधे गृहमंत्री को अलीगढ़ आने से मना कर दिया और कहा कि जो समाज के दुख दर्द में शामिल नहीं है, हम उसका बहिष्कार करेंगे।
(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Aligarh: 10 साल का आशीष बना कंप्यूटर बॉय, अब तक लिख चुका है 5 किताबें