Uttar Pradesh

दंबगो ने चोरी के शक में 2 नाबालिग बच्चों को जलाकर की मारपीट, काटे सिर के बाल

अलीगढ़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र टीला ऊपरकोट में चोरी के शक में दबंगों के द्वारा दो नाबालिग लड़कों को पहले तो गर्म चिमटे से जलाया गया। इसके बाद उनके साथ मारपीट करते हुए उनके सिर के बाल काट दिए गए।

इसकी शिकायत दोनों लड़कों के परिजनों के द्वारा इलाका पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों नाबालिग लड़कों को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए गुरुवार की दोपहर जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही की बात कही है।

वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए घायल बच्चे की मां आयशा पत्नी कफील अहमद ने बताया कि मोहल्ले में दबंग प्रवृत्ति के लोग रहते हैं। उन्होंने उसके बच्चे मोहम्मद सेराब और एक पड़ोसी बच्चे अब्दुल रहमान पुत्र शफीक अहमद के ऊपर चोरी का आरोप लगाते हुए उनको पकड़ लिया। इसके बाद घर में ले जाकर पहले तो उनको गर्म चिमटे से जलाया गया मारपीट की गई। यहां तक के उनके नाखून खींचने का प्रयास किया गया।

इसके बाद उनके सिर के बाल काट दिए गए बच्चों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। घर आकर घटना के बारे में उनको जानकारी दी जिसके बाद उनके द्वारा मामले से इलाका पुलिस को अवगत करवाया गया तो वहीं पुलिस ने मामले में संज्ञान लेने के बाद दोनों नाबालिक बच्चों को मेडिकल परीक्षण को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले में कार्यवाही की बात कही है।

Related Articles

Back to top button