Uttar Pradesh

अमेठी: CRPF के सिपाही ने पत्नी और साले को मारी गोली, पढ़ें पूरा मामला

कभी-कभी घरेलू विवाद इतने अधिक बढ़ जाते हैं कि लोग एक दूसरे को देखना तक कतई पसंद नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर पति-पत्नी के बीच पिछले 1 वर्षों से अनबन और विवाद चल रहा था। जिसके कारण पत्नी गीता पिछले 1 वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। पति शिवनारायण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही के पद पर छत्तीसगढ़ में तैनात है। अभी वह छुट्टी पर घर आया हुआ था और अपने बेटे के साथ वह भी बाजार पहुंचा था। तभी उसकी पत्नी गीता मायके से अपने भाई के साथ मोबाइल खरीदने बाजार मुसाफिरखाना आई हुई थी और वहीं पर दोनों की मुलाकात हो गई और दोनों के मध्य कुछ वाद विवाद हुआ। इसके बाद जब गीता वापस अपने घर अर्थात मायके जा रही थी तभी रास्ते में कस्थुनी पश्चिम कस्बे में गीता के पति शिवनारायण ने पीछे से गोली मार दी।

शिवनारायण के द्वारा मौके पर कई राउंड गोली चलाई गई। जिससे एक गोली उसकी पत्नी गीता के कूल्हे पर लगी जबकि उसके साले के पीठ में भी एक गोली लगी है। लोग ने बताया कि जिस समय शिवनारायण ने पत्नी और साले को गोली मारी उस समय उनकी बुलट उनका स्वयं का पुत्र ही चला रहा था और पीछे से शिवनारायण के द्वारा पत्नी और सारे को गोली मार दी गई।

दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही आनन फानन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकार मुसाफिरखाना गौरव सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। महिला के बयान के आधार पर आरोपी के पति को पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीमों को रवाना कर दिया गया है शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button