Uttar Pradesh

शामली: महिला की चाकू से गोदकर हत्या, पढ़ें पूरा सनसनीखेज मामला

यूपी के शामली में एक महिला की अज्ञात हमलावरों के द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए। महिला की हत्या से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल यह वारदात जनपद शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी की है। गांव की ही रहने वाली एक करीब 45 वर्ष की महिला बाला देवी की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोद कर हत्या कर। हत्या करने के बाद आरोपी हमलावर आसानी से फरार हो गए।

महिला के परिजनों ने जब बाला देवी का शव देखा तो कोहराम मच गया। महिला के छोटे बच्चों ने अपने अन्य परिजनों को पूरी वारदात बताई। महिला का पति रामपाल व उसका बेटा जनपद मुजफ्फरनगर में किसी काम के लिए गए हुए थे। महिला के पति रामपाल ने बताया कि उनकी पत्नी की धारदार हथियार से गोद कर हत्या की गई है। उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई।

वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका बाला देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई। एसपी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस गई है और जल्द ही महिला के हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button