
अलीगढ़ में देर रात से लापता 9 वर्षीय बच्ची का शव भूसे में मिला। बच्ची की डेड बॉडी घर से 200 मीटर की दूरी पर मिली। परिजनों ने बच्ची के साथ अनहोनी घटना की आशंका जताई। पुलिस के आला अफसर मौके पर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। देर रात परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि देर रात एक बच्ची गायब हुई थी। परिवार वालों ने काफी ढूंढा गया मगर नहीं मिली। तो पुलिस ने देर रात गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।पुलिस ने देर रात अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बच्ची को काफी देर तक तलाशा गया तो आज घर से कुछ दूरी पर बच्ची की चप्पल पड़ी दिखाई दी। और जब आगे देखा गया तो भूसे में बच्ची की डेड बॉडी मिली है।
फिलहाल यहां फील्ड यूनिट के अलावा अन्य टीमें बुलाई गई हैं। बच्ची की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा देर रात मुकदमा जो दर्ज कराया गया था उसे सुसंगत धाराओं में किया जा रहा है। जितने भी संदिग्ध हैं उनके बारे में जानकारी की जा रही है। विवेचना और करवाई जा रही है। दोषियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए आदेश दे दिए गए हैं।