Uttar Pradesh

ज्ञानवापी पर भाजपा विधायक केतकी सिंह का बयान-‘आगरा और मथुरा में भी हो सर्वे’

ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे एएसआई सर्वे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि ज्ञानवापी एक मंदिर था, मंदिर है और मंदिर ही रहेगा। ज्ञानवापी को मस्जिद कहना लाखों-करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर कलंक है। जिसे पहले ही हट जाना चाहिए था। भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के बगल में मस्जिद कैसे हो सकती है। यह तो कॉमन सेंस का सवाल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मुस्लिमों को सहयोग करना चाहिए ।यह सिर्फ हिंदुओं के लिए ही नहीं बल्कि मुस्लिमों के लिए भी सम्मान की बात है।

बाहर से देश में आकर किसी आताताई ने आपके ही भाइयों के आस्था के प्रतीक को तोड़कर कुछ बना दिया तो मुझे लगता है कि मुसलमानो को भी सहयोग करना चाहिए। वहीं ज्ञानवापी के इमाम द्वारा औरंगजेब को धार्मिक बताने और मंदिर तोड़कर मस्जिद ना बनाने की बात पर बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि उन लोगों को औरंगजेब, तैमूर, टीपू सुल्तान यह सब देशभक्त लगते हैं। भला हो उनका कि उन्होंने यह नहीं कहा कि देश की आजादी में भी उसकी बड़ी भूमिका थी। बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने ज्ञानवापी के इमाम को जनरल नॉलेज सुधारने की भी वकालत कर डाली।

वहीं कहा कि आगरा और मथुरा में भी ऐसा ही सर्वे होना चाहिए। जहां-जहां हमारे मंदिरों पर कब्जा हुआ है। वहां सर्वे होना चाहिए। भारत देश हिंदुओं का देश है और सभी धर्मों के का भी यहां सम्मान है। सम्मान का मतलब यह नहीं होता कि हमारी आस्था को दबाकर उस पर अपने बल का प्रयोग करके दिखाएं। यह नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें: चोरी के जुर्म में युवक को दी गई तालिबानी सजा, यातनाएं जान दहल उठेगा दिल

Related Articles

Back to top button