चोरी के जुर्म में युवक को दी गई तालिबानी सजा, यातनाएं जान दहल उठेगा दिल

Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लोग युवक को जंजीर से बांधकर यातना दे रहे हैं। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल वायरल वीडियो भोजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां निवासी एक युवक पर एक कचरा गोदाम मालिक ने चोरी का आरोप लगाया और उसकी जंजीर से बांधकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोदाम मालिक तसलीम, बाबू व मुमताज के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक नशे का आदि है और क्षेत्र में छोटी छोटी चोरियां करता है। फिलहाल पुलिस ने उस युवक को भी थाने बुलाया है। जिसकी जंजीर से बांधकर पिटाई की गई है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।

(मुरादाबाद से मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: वर्चस्व को लेकर इंटर कॉलेज के छात्रों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, मारपीट में कई छात्र घायल