Uttar Pradesh

पत्रकारिता के क्षेत्र में मानवीय मूल्यों की आवश्यकता है – डॉ. रश्मि गौतम

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मानवीय मूल्यों पर कार्यशाला सम्पन्न की गई। यह कार्यशाला विश्वद्यालय की UHV Cell के मार्गदर्शन में “समग्र विकास में शिक्षा की भूमिका” विषय पर पत्रकारिता के छात्र छात्राओं को मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की गई।

छात्रों ने मानवीय मूल्यों को समझा

इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने मानवीय मूल्यों की बारीकियों को समझने का प्रयास किया। साथ ही साथ मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं के प्रति महत्वपूर्ण रुझान भी रखे। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि गौतम ने विशेष व्याख्यान में मानवीय मूल्यों का मानव जीवन में महत्व को बहुत ही सरल एवं सहजता के साथ छात्र-छात्राओं को बताया। यह भी बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि गौतम ने बताया कि मौजूदा स्थिति में युवाओं में मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं के प्रति निरंतर कमी देखने को मिल रही है। जिसके कारण युवा सुख सुविधाओं में जीवन जीने के अवसर तलाशने लगे। यही कारण है कि युवा चकाचौंध माहौल में परिवार, समाज और प्रकृति के साथ जीने में विश्वास कम करने लगे है। ऐसी स्थितियों में मानवीय मूल्यों के महत्व के प्रति जागरुकता लाज़िमी है।

ये भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद, CM केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

Related Articles

Back to top button