‘आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है’ SC से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है, जिसके बाद जगह-जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस क्रॉन्फेंस की।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है। मुझे अपना लक्ष्य पता है, मैं जानता हूं मुझे क्या करना है। जिन्होंने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए सभी का धन्यवाद। इससे पहले राहुल गांधी एक ट्वीट में लिखा कि चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करना।
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है, संविधान की जीत हुई है। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ राहुल गांधी की नहीं, भारत की जनता की जीत है। राहुल गांधी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किमी से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं। खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी को डिसक्वालीफाई करने में सिर्फ 24 घंटे लगाए गए थे, अब देखना है कि उन्हें रीइन्स्टेट कब करते हैं। यह लोगों की जीत है, वोटरों की जीत है। वायनाड की जनता की जीत है।
सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया था। लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को सजा से लेकर राहत तक, जानें मोदी सरनेम मामले की पूरी टाइमलाइन