नूंह हिंसा में बागपत के एक कार्यकर्ता की मौत, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हाईवे जाम कर पुतला फूंका

Share

हरियाणा के नूंह में दो दिन पहले हुई हिंसक घटना मे बागपत के एक बजरंग दल के कार्यकर्ता की मौत हो गई। जिसके बाद आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे जाम कर आतंकवाद और जेहादी मानसिकता का पुतला फूंका। जिसके बाद बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की।

इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने कहा की जेहादी सोच के मानसिक लोगो को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो वह अपनी मानसिकता को बदल ले नहीं तो मानसिकता बदलना जानते है। उन्होंने कहा की हरियाणा के नूंह, गुड़गांव व मेवात जो हिंसक घटना हुई है। वह बेहद ही दुःखद है। उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

ये भी पढ़ें: दंगा फैलाने वाले किसी भी पार्टी या किसी भी समुदाय से क्यों न हों बख्शे नहीं जाएंगे – दुष्यंत चौटाला