पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जोरदार बम धमाका, 35 लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर में जेयूआई-एफ (जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम) के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में एक जोरदार बम धमाका हो गया। इस धमाके में 35 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहें हैं।
यह विस्फोट पाकिस्तान के नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) कार्यालय के सामने हुआ, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बचाव दल भी मदद के लिए के मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल, खार पहुंचाया।
रिपोर्ट -वैभव शर्मा
ये भी पढ़ें: Kerala: 5 साल की बच्ची की रेप और हत्या के बाद केरल पुलिस का ट्वीट ‘सॉरी बेटी’