
उत्तर प्रदेश के जालौन में विद्युत विभाग की लापरवाही से किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि किसानों को कृषि कार्यों के लिए मिलने वाली बिजली इतनी भी नहीं है जिससे उनका खेती का काम पूरा हो सके, जिस वजह से उनकी धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर आ गई है।
बिजली से चलने वाले यंत्र बंद होने के कारण पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण से धान की फसल सूखती जा रही है। किसानों ने अधिशासी अभियंता को दिए गए एक शिकायती पत्र में लिखा कि ग्राम करम चंद्र पुर व मबई (ब्राह्मण) में विद्युत विभाग के JE व SDO की लापरवाही से विद्युत आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है व लाइन मैन द्वारा हर काम के पैसे मांगे जाते हैं व 11000 की लाइन में जब भी कमी आती है तो उसमें इस्तेमाल होने वाले सामान के भी पैसे हम किसानों से ही मांगता है और पैसे न देने पर धमकी देता है कि तुम्हारी विद्युत व्यवस्था ठप कर दूंगा जिससे तुम सबकी फसल सूख जाएगी।
करमचंद्र ग्राम के ही रहने वाले किसान ज्ञान सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग के बबीना पॉवर हाउस से बिजली नहीं मिलती है और न ही वहां कार्यरत अधिकारी हमारा फोन उठाते हैं। जिस से हमारी फसलें बर्बाद होने की कगार पर आ पहुँची हैं। इसलिए आज हम सभी किसान शिकायती पत्र देने विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों के पास आये हैं और जिलाधिकारी महोदया को भी इससे अवगत कराया है। वहीं विद्युत विभाग के एक्सीएन महेंद्र नाथ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जो शिकायत की गई है उसे संज्ञान में लेकर उनकी विद्युत आपूर्ति की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। जो भी आरोप उन्होंने कर्मचारियों पर लगाये हैं उनकी भी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।