विपक्षी एकता पर राज्यमंत्री असीम अरुण का निशाना, कहा – उनके पास कोई योजना नहीं

उत्तर प्रदेश सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के बाद अमृत काल में सहभागिता के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में आज गाजीपुर में समाज कल्याण विभाग की तरफ से अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही अन्य विभागों के द्वारा चले योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण रहे। इस दौरान उन्होंने योजना के अलावा राजनीतिक मुद्दे पर भी बात की।
जब उनसे INDIA बनाम एनडीए के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि एनडीए का मूल सिद्धांत है सबका साथ सबका विकास यानी कि ऐसी योजना और ऐसे कार्य जिससे सभी को लाभ पहुंच सके। वहीं INDIA का एक ही उद्देश्य मोदी हटाओ जहां मोदी जी इंडिया के सभी लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। वहीं INDIA के पास कोई भी योजना नहीं है। भारत और उत्तर प्रदेश की जनता होशियार है और उन्हें सब दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की राजनीति वोट बैंक पर आधारित नहीं है बल्कि काम पर आधारित है योगी जी को दूसरी बार मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया क्योंकि आपके गाजीपुर में जहां पहले माफिया का राज हुआ करता था आज लोगों को सुरक्षा मिल रही है। एक्सप्रेस वे आ चुका है इंडस्ट्री आ रही है ऐसे में पूरा माहौल बदल चुका है और बदले व्यवस्था में उत्तर प्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के आने से एनडीए और मजबूत हुई है। इसलिए INDIA और एनडीए का कोई तुलना नहीं है।