अगर रिल्स बनाने के हैं शौकीन, तो पहुंच जाइए बरुआसागर महोत्सव, जानें क्या कुछ होगा खास

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के समर पैलेस के रूप में अपनी पहचान रखने वाले बरुआसागर किले के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से आज बरुआसागर महोत्सव का आयोजन किया गया। झांसी विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर बरुआसागर किले में महोत्सव का आयोजन किया। महोत्सव के तहत किले में पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रदर्शनी सहित स्कूली विद्यार्थियों के लिए कई तरह की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय हस्तशिल्पियों, कलाकारों और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर बरुआसागर के महत्व पर आधारित तैयार पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर झांसी मंडल के कमिश्नर डॉ आदर्श सिंह, मेयर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, डीएम रविंद्र कुमार, नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव सहित कई विभागों के अफसर मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि बरुआसागर और आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन की दृष्टि से महत्व के बारे में लोगों को अवगत कराया जाये। डीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में इस किले को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने की तैयारी चल रही है।
झांसी मंडल के कमिश्नर डॉ आदर्श सिंह ने कहा कि झांसी मंडल में तमाम ऐसे किले और सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। रानी महल और झांसी किला के बारे में लोगों को जानकारी है और यहां पर्यटक आते हैं लेकिन अन्य जगहों पर हम संभावनाओं को टटोलना चाहते हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से हमने बरुआसागर में महोत्सव का आयोजन किया है। आने वाले समय में इस तरह के अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।