UP: सिनेमा हॉल की दीवार और छज्जे गिरने से हुई 2 मजदूरों की मौत, 9 घायल

Share

ख़बर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से है जहाँ अमरोहा में बड़ा हादसा हुआ है। नगर के आजाद रोड स्थित माधो सिनेमा हॉल की पुरानी बिल्डिंग की दीवार को तोड़ते समय छज्जे समेत दीवार गिर गई। मलबे के नीचे दबकर नौ मजदूर घायल हो गए, हादसे में दो की मौत हो गई, दोनों मजदूरों के शवों को मलबे से निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। डीएम, एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल जेसीबी के द्वारा मलबे को हटाया गया वही मुख्यमंत्री योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है।

यह है पूरी ख़बर

बता दें की अमरोहा जनपद में रविवार की सुबह करीब नौ मजदूर सिनेमा हॉल की पुरानी दीवार तोड़ने का कार्य कर रहे थे। करीब 12 फिट ऊंची दीवार में छह फिट का छज्जा भी था। तोड़ते समय अचानक दीवार छज्जे समेत भरभरा कर गिर पड़ी। इस दौरान छज्जे और दीवार के मलबे के नीचे सभी मजदूर दब गए। करीब सात मजदूरों ने जैसे-तैसे मलबे से निकलकर अपनी जान बचाई। जबकि दो मजदूर याशीन और रफीक निवासी काली पगड़ी नीचे दबे रहे।

हादसे जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और जेसीबी से मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया।बमुश्किल दोनों मजदूरों को अचेत अवस्था में बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डीएम राजेश कुमार त्यागी, एसपी आदित्य लांगहे, एसडीएम प्रतिभा सिंह, सीएफओ अनिल कुमार समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरी घटना का जायजा लिया। वहीं डीएम राजेश कुमार त्यागी ने ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने की बात कही है। साथ ही बिल्डिंग निर्माण की अनुमति ली गई थी या नहीं इसकी जांच कराने की बात कही है इस घटना में दो मजदूरों की मौत हुई है।

(अमरोहा से मोहम्मद आशिफ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Lucknow: विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया गर्भपात का आरोप