
दिल्ली के कनॉट प्लेस के बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लग गई है। बता दें कि मौके पर 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।आग 9वें फ्लोर पर लगी है। फ़िलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जिस बिल्डिंग में यह आग लगी है वह सीपी के बाराखंभा के पास स्थित है। बाहर हो रही तेज बारिश के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दमकल विभाग के 50 कर्मचारी लगातार आग बुझाने का काम कर रहे हैं।
आग कब लगी?
फायर डॉक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को 6 बजकर 21 मिनट पर मिली थी। सबसे पहले मौके पर स्टेशन ऑफिसर नितिन और नवनीत लगभग 35 फायर कर्मियों के साथ पहुंचे। उसके बाद मौके पर फिर असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर राजेश शुक्ला, कौशल किशोर और डिवीजनल ऑफिसर राजेंद्र अटवाल को भेजा गया।
बता दें कि मौके पर अभी लगभग 10 गाड़ियां काम कर रही है और लगभग 50 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग बेसमेंट से लेकर 10वीं मंजिल तक है और इसके 9वीं मंजिल पर आग लगी है।
यह बहुमंजिला बिल्डिंग कनॉट प्लेस के बाराखंभा रोड पर स्थित है आज (15 जुलाई) शाम इसकी 9वीं मंजिल में आग लगने की सूचना मिली। बिल्डिंग में लगी है वहां फाइनेंस से संबंधित दफ्तर हैं। बहार हो रही बारिश का कोई फायदा नहीं हो रहा क्यूंकि आग बिल्डिंग में अंदर की तरफ आग लगी है।आग लगने के चलते जो एसी बाहर लग थे वह नीचे गिर रहे हैं। आग बुझाने का काम लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें: मुश्किल वक़्त में AAP ने थामा हाथ, दिल्लीवालों के लिए की गई ‘बाढ़ राहत रसोई’ की शुरुआत