
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से बगावत के बाद पहली बार अजित पवार ने शरद पवार के आवास सिल्वर ओक में कदम रखा। बताया जा रहा है कि वह शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार से मिलने पहुंचे थे जिनकी ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक सर्जरी हुई थी। राजनीतिक रूप से भले ही अजित पवार और शरद पवार के बीच दूरियां आ गई हों लेकिन यह घटना दर्शाती है कि सिल्वर ओक से अजित का रिश्ता अभी भी बरकरार है।
अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय
बता दें कि शुक्रवार को शिंदे सरकार में अजित पवार को वित्त मंत्रालय सौंप दिया गया। ये वो मंत्रालय है जिसकी वजह से शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी। पिछले साल शिंदे के नेतृत्व में बगावत करने वाले शिवसेना विधायकों ने कहा था कि वित्त मंत्री अजित पवार का उनके निर्वाचन क्षेत्रों को कोष आवंटित नहीं करना बगावत का एक कारण है। लेकिन सियासी दबाव में अजित पवार को एक बार फिर वित्त मंत्रालय दे दिया गया है।
वहीं, शरद पवार की बेटी और बारामती की संसद सुप्रिया सुले ने अपने मां-पिता के लिए इंग्लिश और मराठी में भावुक पोस्ट ट्वीट किया है। सुप्रिया ने लिखा, ‘हम अभी तुरंत हॉस्पिटल से लौटे है, अंदाजा लगाइए कि बाबा ने आई (मां) के लिए उनका कमरा फूल से सजाया है।’ उन्होंने अपने ट्वीट में मराठी में लिखा है, ‘इतना अनमोल उपहार…! जब हम माँ के साथ अस्पताल से घर आए, तो पिताजी के पास उनके स्वागत के लिए ये खूबसूरत फूल लगाए थे।’ वहीं, उनकी मां प्रतिभा की सर्जरी के दौरान शरद पवार भी हॉस्पिटल में थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की बाढ़ हुई जानलेवा! जहांगीरपुरी में डूबने से 3 बच्चों की मौत