अमर्यादित कपड़े पहनकर न आएं, मंदिर प्रशासन ने चिपकाए पोस्टर

Share

उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में काली बांह मंदिर को सिद्ध पीठ माना जाता है। मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं। बता दें कि मंदिर प्रशासन ने जगह-जगह पोस्टर चिपकाए । इन पर साफ तौर पर लिखा गया है कि महिला हो या पुरुष सभी फुल, ढके हुए कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस तरह के कपड़े पहनकर लोग संस्कृति को दूषित करने के साथ ही धार्मिक और आध्यात्मिक स्थिति को भी भ्रमित करते हैं। यही वजह है कि चेतावनी देते हुए मंदिर में पोस्टर लगाए गए हैं। मंदिर प्रशासन का कहना है कि संस्कृति को बचाकर अपने धर्म के नियमों का पालन करें।

सिद्ध पीठ के प्रमुख महंत सचिन गिरी ने कहा कि मंदिरों में सनातन धर्म के अनुसार ही आना चाहिए। जो महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर मंदिरों में आती हैं, उससे अन्य लोग भ्रमित होते हैं और उनका ध्यान भटकता है। हमारी संस्कृति कहती है कि हम लोगों को पूरे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करना चाहिए।

महंत सचिन गिरी ने कहा कि हर हिंदू को अपनी संस्कृति के अनुसार नियमों का पालन करना चाहिए। यह महिला और पुरुष दोनों के लिए चेतावनी है। जो लोग इसको पढ़ेंगे, वो अपने घर, परिवार और रिश्तेदारों को मार्गदर्शन करेंगे। जिस तरह से लड़के, लड़कियां हाफ पैंट, फटी जींस पहनकर आते हैं, वो सही नहीं है। महिलाओं को साड़ी या सूट में मंदिर आना चाहिए।

वहीं एक स्थानीय भक्त ने कहा कि वो इस मंदिर से करीब 30 साल से जुड़ा है। प्रतिदिन पूजा करने आता है। मंदिर के बाहर जो पोस्टर लगाए गए हैं, वो बिल्कुल सही हैं। सभी को पूरे कपड़े पहनकर ही मंदिर में आना चाहिए और मर्यादा में रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:बगल में चल रहा था कीर्तन, फायदा उठा दरिंदे ने दो सगी बहनों के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास