
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि बीते सोमवार की रात उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास यात्रियों से भरे एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 6 घायल हुए है।
देर रात तक गिरते रहे बोल्डर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 10 जुलाई यानी सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले यात्री उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे। जब यात्री गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रहे थे तभी उनके वाहनों के ऊपर पहाड़ियों से बोल्डर गिरा। जिस कारण इस दर्दनाक हादसे में चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हैं।
सूचना मिलने पर SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और यात्रियों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबीक तीन वाहनों में 30 लोग सवार थे। सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया गया।
सीएम धामी ने जताया दुख
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि “उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।”
ये भी पढे़: Dehradun: मंदिर में युवती के साथ छेड़छाड़, आरोपी पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज