UP: महिला को ब्लैकमेल करके रेप करता था तांत्रिक, जहर खाकर कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के कौसंबी में एक तांत्रिक के ब्लैकमेल करने से तंग आकर एक महिला ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। बता दें कि तांत्रिक पर आरोप है कि वह महिला को ब्लैकमेल करके उसका जबरन यौन उत्पीड़न कर रहा था। जिससे तंग आकर नहिला ने तांत्रिक के घर के सामने नशीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनीं गांव का है। दरअसल, यहां एक तांत्रिक कई दिनों तक विवाहिता को धमकी देकर उससे रेप करता रहा। जब महिला ने पुलिस से मदद मांगी तो उसकी किसी ने भी नहीं सुनी। तंग आकर महिला ने तांत्रिक के ही घर के बाहर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी का ससुराल पूरामुफ़्ती गांव में है। बेटी का पति अक्सर बीमार रहता था। कई जगह उसका इलाज करवाया गया। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद एक रिश्तेदार ने महिला के निजामपुर पुरैनी के तांत्रिक राजू पासी (तांत्रिक ) के बारे में बताया। महिला उस तांत्रिक के पास पति को लेकर पहुंची। झाड़-फूंक के बाद महिला के पति को काफी आराम मिला। जिसके चलते तांत्रिक रोज उन्हें अपने पास बुलाने लगा। 5 दिन बाद तांत्रिक ने महिला से कहा कि उसे उसके साथ संबंध बनाने पड़ेंगे तभी उसके पति की तबीयत ठीक होगी।
पीड़िता ने फिर 19 जून को आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। मृतका की मां का आरोप है कि उनकी बेटी की FIR पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर तांत्रिक उसे रोज परेशान करने लगा। तांत्रिक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर महिला की बेटी को अगवा कर लिया और अपने पास बंधक बनाकर रख लिया।
नहिला ने थाने में इस मामले को लेकर पुलिस से मदद मांगी। लेकिन उसे लगा कि शायद पहले की ही तरह पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। इसलिए वह रविवार के दिन अपनी बेटी को तांत्रिक के चंगुल से आजाद करवाने के लिए उसके घर जा पहुंची। वहां उसकी तांत्रिक और उसके भाइयों के साथ बहस हो गई। जिसके बाद महिला ने तांत्रिक के दरवाजे के सामने ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
एफआईआर में तांत्रिक राजू, उसके 3 भाई विजय, अमर और सुरेन्द्र सिंह नामजद आरोपी बनाए गए हैं। वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। एएसपी समर बहादुर ने बताया कि इस मामले में लव एंगल भी सामने आया है। पता चला है कि महिला का तांत्रिक से अफेयर था। लेकिन इस बात की अभी जांच की जा जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: West Bengal: देसी बम बनाने के दौरान विस्फोट एक की मौत, पुरुलिया में भाजपा नेता का शव बरामद