बड़ी ख़बर

विपक्ष के विरोध के बीच मानसून सत्र में UCC का प्रस्ताव पेश कर सकती है मोदी सरकार

जब से पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया है जब से इसको लेकर बहस जारी है। वहीं अब बहस के बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि मोदी सरकार आगामी मानसून सत्र में यूसीसी का प्रस्ताव पेश कर सकती है। बता दें मानसून सत्र जुलाई में बुलाया जाएगा और इसको लेकर आखिरी फैसला संसदीय स्थायी समिति की बैठक में लिया जाएगा।

मानसून सत्र में पेश होगा बिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल संसदीय स्थायी समिति को भेजा जा सकता है। जो इस बिल पर तमाम हितधारकों से उनके विचार मांगेगी। समान नागरिक संहिता के मानसून सत्र में पेश होने पर संसद में राजनीतिक घमासान मचना तय है। प्रधानमंत्री मोदी के यूसीसी का जिक्र किए जाने के बाद से ही भाजपा पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं।

ये भी पढ़ें: ‘क्या 7 फेरे लेना भी समान नागरिक संहिता के दायरे में आएगा’, सलमान खुर्शीद ने UCC पर उठाए सवाल

Related Articles

Back to top button