UP: पथेर के गड्ढे में गिरकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां ईंट भट्टे पर पथेर के गड्ढे में गिरकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
यह घटना मुजफ्फरनगर में सोमवार दोपहर को घटित हुई। गांव रसूलपुर दभेड़ी निवासी हुसैन का बेटा फैसल, असद व आरिफ का बेटा एहसान सुबह भट्टे पर खेलने गए थे। बारिश के पानी में खेलते खेलते वे भट्टे के पथेर में गहरे गड्ढे में गिरने के कारण उनकी मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। किसी प्रकार उन्हें निकाला गया तीनों बालक कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाए गए। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में शोक छाया है ।परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।
ये भी पढ़े: UP: 100 से ज्यादा गायों के मिले अवशेष, करणी सेना ने किया विरोध