Uttar Pradesh

UP: कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की जलकर हुई मौत  

कुशीनगर – जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। जहां बीते देर रात को अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन बचाओ राहत कार्य में जुटे और सभी मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

दरअसल, पूरा मामला जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा वार्ड नंबर 2 का है। जिसमें रहने वाले नवमी प्रसाद के घर बीते रात करीबन 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में घर में सो रहे एक ही परिवार के 6 व्यक्तियों को जलने से दर्दनाक मौत हो गई। आग की लपट देख पड़ोसी शोर करने लगे और आग बुझाने के प्रयास में लग गए। लेकिन आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई, तो मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।

आग पर काबू पाने के बाद जल हुए घर में अंदर जा कर लोगों द्वारा देखा गया, कि घर में सो रहे नवमी के पत्नी समेत 5 बच्चों की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो चुकी थी। यह भयावह मंजर देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और पुलिस अधीक्षक धवल जसवाल सहित जिलाधिकारी रमेश रंजन घटनास्थल पहुंचे, और मौके का जायजा लिया।

मौके मौजूद जिला अधिकारी रमेश रंजन ने सभी मृतकों को एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और आग लगने की घटना का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ हीं उन्होनें मृतकों के परिवार से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें :UP: केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर विधायक रामरतन कुशवाहा ने गिनाई उपलब्धियां

Related Articles

Back to top button