Uttar Pradesh

सांप की हत्या पर पुलिस ने दर्ज की FIR, मारकर जलाया, पढ़ें पूरा मामला

यूपी के बदायूं जिले में पिछले दिनों चूहे की हत्या पर एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मामला काफी सुर्ख़ियों में भी आया था। उसके बाद कुत्ते की हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ। अब चूहे और कुत्ते की हत्या के बाद एक सांप को मारने और उसे जलाने के प्रकरण में वन विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश में जुटी गई है।

दरअसल, बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में कस्बे के ईदगाह रोड पर एक लकड़ी की टाल है। इसी टाल में एक सांप निकल आया था। जिसे मारकर जला दिया गया। इस पूरे प्रकरण की सूचना पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने वन विभाग को दी थी। जब वनकर्मी कृष्ण कुमार यादव मौके पर पहुंचे तो सांप को मारकर जलाने के सभी साक्ष्य आरोपी मिटा चुके थे लेकिन वायरल वीडियो में आरोपी स्वीकार कर रहा था कि उसने सांप को मारकर जला दिया है।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वन विभाग की टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि सांप उसको काट लेता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? इस वजह से उसने सांप को मार दिया. आरोपी के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 9 व 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

वन विभाग के वनरक्षक कृष्ण कुमार यादव की तहरीर पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आप को बता दें कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक टाल का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ युवकों ने एक सांप को पकड़ कर मार कर जला दिया था और वीडियो वायरल होने के बाद वन अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए आरोपी जोएब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है। वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक जला हुआ सांप भी हटा दिया गया था।

(बदायूं से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button