पीएम मोदी 31 मई को अजमेर में एक जनसभा को करेंगे संबोधित 

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। 

पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सीपी जोशी ने संवाददाताओं को बताया क‍ि केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार के ऐतिहासिक कार्यकाल के नौ साल पूरे हो रहे हैं। उसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की विशाल जनसभा 31 मई को अजमेर में होगी। इस जनसभा की तैयारियों का जिम्‍मा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को द‍िया गया है। 

उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और 10 मई को मोदी ने आबू रोड (सिरोही) में एक जनसभा को संबोधित किया था। 

ये भी पढ़ें: PM मोदी को पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किया गया सम्मानित

अन्य खबरें